गोपालगंज : एनएच 28 पर शनिवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये. ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. एक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है.
इधर, दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया, जिससे घंटों परिचालन ठप रहा. बताया गया है कि हरिहरपुर निवासी मोबीन मियां सासामुसा सिरिरियां में रह कर पाव रोटी बनवाने का धंधा करते हैं. मोबीन अपने ससुर कुतलीपुर निवासी इस्लाम अंसारी के साथ पलानी बनवाने हेतु बांस वगैरह ट्रैक्टर से लेकर सिरिसियां जा रहे थे. ट्रैक्टर ज्योंही बंजारी पोखरा के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया. इस दुर्घटना में मोबीन मियां, ससुर इस्लाम अंसारी तथा ट्रैक्टर चालक बेदुवां निवासी राज कुमार राम घायल हो गये. मोबीन अंसारी को गोरखपुर रेफर किया गया है.
ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे. एक घंटे बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जाम हटवाया.