Advertisement
नाराज किन्नरों ने थाने में किया हंगामा
कुचायकोट : श्यामपुर नयाटोला में बच्चे के जन्म के बाद बधाई गाने पहुंचे किन्नरों के साथ घरवालों की झड़प हो गयी. किन्नरों के साथ मारपीट की गयी. आक्रोशित हुए किन्नरों ने कुचायकोट थाने में पहुंच कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में थाने में पहुंचे किन्नर पुलिस प्रशासन के खिलाफ […]
कुचायकोट : श्यामपुर नयाटोला में बच्चे के जन्म के बाद बधाई गाने पहुंचे किन्नरों के साथ घरवालों की झड़प हो गयी. किन्नरों के साथ मारपीट की गयी. आक्रोशित हुए किन्नरों ने कुचायकोट थाने में पहुंच कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया.
सैकड़ों की संख्या में थाने में पहुंचे किन्नर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. इस बीच वहां देखनेवालों की भीड़ जुट गयी.
किन्नरों के बवाल के आगे पुलिस लाचार बनी रही. हालांकि तत्काल छापेमारी कर एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिरभी किन्नरों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा था. अंत में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के रहनेवाले मुन्ना किन्नर को बुलाया. उसकी पहल पर किसी तरह दोपहर बाद किन्नरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया.
क्या है पूरा मामला : किन्नरों का आरोप था कि श्यामपुर नयाटोला गांव के मुश्ताक के घर बेटा होने की सूचना पर बधाई गाने के लिए किन्नर पहुंचे थे, जहां उन्हें न सिर्फ गाली-गलौज की गयी, बल्कि मारपीट भी की गयी.
पीड़ित किन्नरों ने बुधवार की देर शाम कुचायकोट थाने में पहुंच कर मुश्ताक के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अभी पुलिस कुछ कर पाती कि गोरखपुर से किन्नरों को बुला लिया गया. पूरी रात किन्नर थाना परिसर में धरना पर बैठ गये. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement