Advertisement
पुलिस की सुस्ती के खिलाफ फूटा गुस्सा
गोपालगंज : छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज छात्र और व्यवसायियों ने सदर अस्पताल के गेट पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया, जिससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. सड़क जाम की […]
गोपालगंज : छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.
पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज छात्र और व्यवसायियों ने सदर अस्पताल के गेट पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया, जिससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग टाउन इंस्पेक्टर को हटाने की मांग कर रहे थे. करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर आगजनी और प्रदर्शन के कारण शहर में गाड़ियों की रफ्तार थम गयी.
एनएच-85 सीवान-गोपालगंज व एनएच -28 पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी प्रयास के बाद एसपी के आश्वासन पर हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए.
परिजनों का आरोप था कि घटना में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस ने अबतक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है.
सोमवार को छात्र को मारा था चाकू
सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप बीए के छात्र को कुछ युवकों ने अकेला पाकर सोमवार को सरेआम चाकू मार दिया था.
मांझा थाने के छवहीं गांव के निवासी हरेराम प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया है.
पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की, अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement