13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन थाने से ले अनुमंडल स्तर के अधिकारी बदलेंगे

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव से पहले क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने की तैयारी चल रही है. जिला व अनुमंडल स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला हो सकता है. अगस्त से कई पुलिस अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी मिल सकती है. बेहतर काम करनेवाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा […]

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव से पहले क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने की तैयारी चल रही है. जिला व अनुमंडल स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला हो सकता है. अगस्त से कई पुलिस अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी मिल सकती है.
बेहतर काम करनेवाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है. वैसे पुलिस अधिकारी जिनकी कार्यशैली उत्कृष्ट नहीं है, उन्हें अफसर इंचार्ज पद से हटाया जा सकता है. हालांकि कौन से पुलिस अधिकारी कहां जायेंगे, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस अधिकारियों की सूची पूरी गोपनीय तरीके से तैयार की जा रहा है. माना जा रहा है कि जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारी से लेकर अनुमंडल तक के अधिकारियों का तबादला किया जायेगा. फिलहाल पुलिस अधिकारियों के किये कार्यो की समीक्षा की जा रही है.
जिले में कुछ दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. घटनाओं को रोकने और इसका खुलासा करने में कई पुलिस अधिकारियों के सुस्ती बरतने की बात सामने आयी है. विभाग ने जिले से सभी अधिकारियों की कार्यशैली की सूची मांगी है. एक -एक अधिकारी के कार्यो की समीक्षा की जायेगी.
इसके बाद तबादले की सूची जारी हो सकती है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो टाउन थाने से लेकर सदर और अनुमंडल स्तर के अधिकारी तबादले की सूची में शामिल हैं. फिलहाल इस तबादले के बारे में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें