Advertisement
आर्ट्स की सीटें खाली, विज्ञान की फुल
हाल बीए पार्ट वन में एडमिशन का, जागरूकता के अभाव में नहीं ले रहे हैं रुचि गोपालगंज : 12 वीं परीक्षा के बाद हर कोई डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहता था. इसका नतीजा है कि कॉलेजों में बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए काफी कम फॉर्म आये हैं. इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं का व्यावसायिक […]
हाल बीए पार्ट वन में एडमिशन का, जागरूकता के अभाव में नहीं ले रहे हैं रुचि
गोपालगंज : 12 वीं परीक्षा के बाद हर कोई डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहता था. इसका नतीजा है कि कॉलेजों में बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए काफी कम फॉर्म आये हैं. इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं का व्यावसायिक कोर्स के प्रति भी रुझान नहीं दिख रहा.
महाविद्यालयों में स्नातक में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री और होम साइंस के अलाव बॉटनी-जुलॉजी की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. सीटों के अनुरूप इन विषयों में दोगुने-तीगुने फॉर्म नामांकन के लिए आये. इनमें आधा से अधिक छात्रों का नामांकन नहीं हो सका.
दूसरी तरफ संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र, अंगरेजी जैसे विषयों में महज 10 फीसदी ही छात्रों ने दाखिला लिया है. महाविद्यालयों में अब भी 90 फीसदी सीटें इन विषयों में खाली हैं. महाविद्यालय प्रशासन ने नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक विषयों में नामांकन के लिए अंतिम मौका दिया है. इन विषयों में सीटें खाली हैं, उनमें छात्र नामांकन करा सकते हैं.
व्यावसायिक विषयों में भी है बेहतर विकल्प : आर्ट्स में सबसे अधिक जोर आइएएस व आरएएस जैसी सेवाओं पर रहता है. 12वीं के बाद बेहतरीन विकल्प रहते हैं. संस्कृत, उर्दू और दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में आज छात्र पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे हैं.
विशेषज्ञों की माने तो कॉमर्स में सबसे अधिक जोर सीए व मैनेजमेंट कोर्सेज पर रहता है. यदि 12वीं के बाद इस पर फोकस किया जाय, तो ग्रेजुएशन के बाद आपके बेहतरीन विकल्प रहते हैं. इसके अलावा बीबीए, एमबीए, पीजी मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, फायर शेफ्टी कोर्स, रिटेल मैनेजमेंट व ऑफिस मैनेजमेंट भी कर सकते हैं.
क्या कहती है प्राचार्या
संस्कृत, उर्दू और दर्शनशास्त्र विषयों में नामांकन के लिए काफी कम छात्राओं ने रुचि ली है. महज 10 फीसदी छात्राओं ने ही इन विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा किये हैं.
किरण कुमारी,, महेंद्र महिला महाविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement