Advertisement
अफगानिस्तान में बंधक बना गोपालगंज का युवक
गोपालगंज . नौकरी करने गये युवक को अफगानिस्तान में बंधक बना लिया गया है. इसकी खबर जब परिजनों को मिली तो परिजनों का हाल बेहाल है. परिजन अब डीएम से मिल कर उसकी रिहाई की गुहार लगायेंगे . इस संबंध में जानकारी देते हुए फुलवरिया थाने के संग्रामपुर रायमल गांव के नगीना पाल ने बताया […]
गोपालगंज . नौकरी करने गये युवक को अफगानिस्तान में बंधक बना लिया गया है. इसकी खबर जब परिजनों को मिली तो परिजनों का हाल बेहाल है. परिजन अब डीएम से मिल कर उसकी रिहाई की गुहार लगायेंगे . इस संबंध में जानकारी देते हुए फुलवरिया थाने के संग्रामपुर रायमल गांव के नगीना पाल ने बताया कि उनका लड़का अक्षय लाल पाल एक वर्ष पूर्व अफगानिस्तान के काबुल में नौकरी करने के लिए विदेश गया .वह अफगानिस्तान अमिरात कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करता है. जाने के एक माह बाद तक उससे मोबाइल से संपर्क होता रहा तथा समाचार मिलता रहा. उसके बाद उससे कभी भी संपर्क नहीं हो सका .इस बीच परिजन परेशान रहे. इधर तीन चार दिन पहले अक्षय लाल ने परिजनों को सूचना दी की कंपनी वालों ने उसे बंधक बना लिया है तथा बराबर यातना दे रहे हैं. खबर सुन कर परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. बुधवार को नगीना पाल दिन भर एसडीपीओ का बांट जोहते रहे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. अब वे जनता दरबार में उसे छुड़ाने का गुहार लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement