27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्र : हाइ कोर्ट ने फर्जी शिक्षकों को दिया अंतिम मौका

स्वेच्छा से छोड़ें नौकरी, जेल जाने व राशि वसूली से पाये मुक्ति संवाददाता, गोपालगंजफर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को हाइ कोर्ट ने अंतिम मौका दिया है. कोर्ट के द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने की तिथि 29 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. शिक्षक नियोजन 2003 से अब तक के नियोजनों में फर्जी […]

स्वेच्छा से छोड़ें नौकरी, जेल जाने व राशि वसूली से पाये मुक्ति संवाददाता, गोपालगंजफर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को हाइ कोर्ट ने अंतिम मौका दिया है. कोर्ट के द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने की तिथि 29 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. शिक्षक नियोजन 2003 से अब तक के नियोजनों में फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक बनने के मामलों को उजागर होने के बाद हाइ कोर्ट ने प्रमाणपत्रों की जांच कराने का कदम उठायी है. इस दौरान कोर्ट नेफर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से नौकरी का अंतिम मौका दिया है, ताकि फर्जी शिक्षक अब तक वेतन के रूप में जो भी राशि लिये है उसे वापस नहीं कराया जायेगा. वहीं जेल भी नहीं भेजे जायेंगे. कोर्ट ने उन्हें माफी के लिए अंतिम मौका दे रखा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राजकिशोर सिंह ने बताया कि फर्जी शिक्षकों के लिए सबसे अच्छा यही होगा कि वे समय रहते पद का त्याग कर दें. अन्यथा जांच में फर्जी पाये जाने पर उन्हें निश्चित रूप से जेल जाना होगा और वेतन की राशि भी वसूल की जायेगी. इसकी जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा 29 जुलाई के बाद करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें