21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बना तालाब, फूटा लोगों का गुस्सा

आक्रोश. बलिवन बाजार में सड़क जाम कर किया हंगामाडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे ग्रामीणफोटो-3संवाददाता, सासामुसामैरवा-सिपाया स्टेट हाइवे के जर्जर होने के कारण पहली बारिश में ही सड़क पर तालाब सा नजारा दिखता है. एक दशक से सड़क के जर्जर होने से लोगों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा. आक्रोशित […]

आक्रोश. बलिवन बाजार में सड़क जाम कर किया हंगामाडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे ग्रामीणफोटो-3संवाददाता, सासामुसामैरवा-सिपाया स्टेट हाइवे के जर्जर होने के कारण पहली बारिश में ही सड़क पर तालाब सा नजारा दिखता है. एक दशक से सड़क के जर्जर होने से लोगों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिवन सागर बाजार में सड़क पर उतर आये. सड़क को जाम कर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गये, जिससे स्थिति विस्फोटक होने लगी. सिपाया -भठवा मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क के जर्जर होने के कारण हसिब मियां की मौत हो गयी थी , वहीं हरिशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वाहन चलने की बात तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इमरजेंसी में भी इस सड़क से कुचायकोट अस्पताल जाना मुश्किल हो जाता है. खास कर यह सड़क प्रखंड मुख्यालय को दियारा इलाका से जोड़ती है. दियारा इलाका में किसी तरह की हादसा होने पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंच पाते. ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क का निर्माण जब तक शुरू नहीं होता, तब तक इस रास्ते को प्रशासन बंद कर दे. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो हाइवे को जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन करनेवालों में प्रभुनाथ पांडेय, बब्लु शुक्ल, कुंवर गिरि, बदरी प्रसाद, कृष्णा चौहान, नंद किशोर पांडेय, बीके गुप्ता, रामप्रीत राम, योगेंद्र राम, गणेश प्रसाद आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें