गोपालगंज : कमला राय कॉलेज में इंटर में नामांकन का फॉर्म 16 जुलाई तक जमा करना होगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. कॉलेज प्रशासन ने नामांकन को लेकर सूचना जारी कर दी. इंटर साइंस और आर्ट्स में छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. साइंस में 512 और आर्ट्स विषय में 512 सीटें हैं.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मधु प्रभा ने बताया कि नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. 16 जुलाई के बाद छात्रों के नामांकन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जायेगी. इंटर में छात्रों का नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.