गोपालगंज. मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर रहने से जहां पंचायत का विकास काम ठप पड़ गया है, वहीं रेकॉर्ड नहीं मिलने से पूरा महकमा बेचैन है. डीडीसी सुनील कुमार के आदेश पर मनरेगा के उचकागांव प्रखंड मंे कार्यरत पीओ ने अपने 10 पीआरएस के खिलाफ थाने मंे प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन पर आरोप लगाया गया है कि विभाग के निर्देश के बाद भी न तो काम पर लौट रहे और न ही पंचायत के कार्यों का लेखा-जोखा या रेकॉर्ड जमा कर रहे हैं. इस मामले में पीआरएस सुधीर कुमार, सूर्यकांत, भूषण, प्रेम राज, लक्ष्मी पासवान, मनोज कुमार पाल, नंदजी सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजू कुमार, रंजन कुमार मांझी तथा राकेश कुमार सिन्हा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कॉलेज आयी छात्रा का अपहरण का प्रयासगोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के साह पथरा गांव की छात्रा गोपालगंज कॉलेज में पढ़ने आयी थी. कॉलेज के गेट पर पूर्व से घात लगाये गांव के ही एक युवक ने पकड़ लिया तथा जबरन अपहरण का प्रयास करने लगा. युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद युवक छोड़ कर भाग निकला. पीडि़त छात्रा के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उचकागांव में 10 पीआरएस के खिलाफ प्राथमिकी
गोपालगंज. मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर रहने से जहां पंचायत का विकास काम ठप पड़ गया है, वहीं रेकॉर्ड नहीं मिलने से पूरा महकमा बेचैन है. डीडीसी सुनील कुमार के आदेश पर मनरेगा के उचकागांव प्रखंड मंे कार्यरत पीओ ने अपने 10 पीआरएस के खिलाफ थाने मंे प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन पर आरोप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement