-समाहरणालय से प्राप्त की मतदान सामग्री -प्रशिक्षण के बाद किया गया रवाना -प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग फोटो नं-13गोपालगंज. सोमवार की संध्या सभी प्रखंड मुख्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर मतदान दल के अधिकारी व कर्मी पहुंच गये. जिला मुख्यालय के जिला परिषद के सभागार में सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के कर्मियों को प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी. पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान दल के कर्मी को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राधाकांत ने पीठासीन पदाधिकारियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें मतदान कार्य के लिए परिपूर्ण बनाया. वहीं, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ देव ने भी मतदान दल के अधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इसके बाद सभी पीठासीन पदाधिकारी व मतदान दल के कर्मी समाहरणालय पहुंचे, जहां से उन्हें मतदान सामग्री एवं मत पेटिका देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. मंगलवार की सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा, जो संध्या 4 बजे तक चलेगा.
मतदान केंद्रों पर पहुंचे कर्मी
-समाहरणालय से प्राप्त की मतदान सामग्री -प्रशिक्षण के बाद किया गया रवाना -प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग फोटो नं-13गोपालगंज. सोमवार की संध्या सभी प्रखंड मुख्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर मतदान दल के अधिकारी व कर्मी पहुंच गये. जिला मुख्यालय के जिला परिषद के सभागार में सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement