21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की तलाश में हैं शिक्षा विभाग के दो डीपीओ

कहीं ऐसा तो नहीं, साहब को है काम से प्रेम -कैसे सौंप दंे अपनी जिम्मेदारी -योगदान के पांच दिनों बाद भी नहीं मिला प्रभार संवाददाता, गोपालगंजशिक्षा विभाग के नव पदस्थापित दो डीपीओ काम की तलाश में हैं. विभाग के द्वारा स्थानांतरण होने के साथ ही दो डीपीओ गोपालगंज पहुंच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार […]

कहीं ऐसा तो नहीं, साहब को है काम से प्रेम -कैसे सौंप दंे अपनी जिम्मेदारी -योगदान के पांच दिनों बाद भी नहीं मिला प्रभार संवाददाता, गोपालगंजशिक्षा विभाग के नव पदस्थापित दो डीपीओ काम की तलाश में हैं. विभाग के द्वारा स्थानांतरण होने के साथ ही दो डीपीओ गोपालगंज पहुंच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के समक्ष योगदान कर लिये. योगदान के बाद दोनों साहब काम की तलाश में हैं. यहां तक कि काम आवंटित किये जाने को लेकर डीपीओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया.लेकिन, आवेदन पर अब तक कोई विचार नहीं हुआ. ऐसे में कई लोग तो यह मान रहे हैं कि कहीं साहब को विभाग के एमडीएम ,लेखा योजना सहित कई विभागों के कार्यों से विशेष प्रेम तो नहीं हो गया है. ऐसी स्थिति में वे अपनी जिम्मेदारी भला किसी दूसरे डीपीओ को कैसे सौंप दें. ऐसे तो विभाग के द्वारा दो डीपीओ को भेजे जाने को लेकर डीइओ अशोक कुमार ने काफी उत्साह था.लेकिन, अब कार्य आवंटित करना उनके लिए दुखदायी बन गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनों डीपीओ के बीच कार्य आवंटित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें