Advertisement
अब कट ऑफ लिस्ट का इंतजार
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए तिथि समाप्त हो गयी. नामांकन फॉर्म भरने के बाद अब कट ऑफ लिस्ट जारी होने का इंतजार है. हालांकि महाविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर पहली कटऑफ लिस्ट जारी करने की बात कही है. कट ऑफ […]
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए तिथि समाप्त हो गयी. नामांकन फॉर्म भरने के बाद अब कट ऑफ लिस्ट जारी होने का इंतजार है.
हालांकि महाविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर पहली कटऑफ लिस्ट जारी करने की बात कही है. कट ऑफ लिस्ट जारी होते ही छात्रों का नामांकन शुरू हो जायेगा. अंतिम दिन सोमवार को नामांकन फॉर्म भरने को लेकर काफी संख्या में छात्र-छात्रएं पहुंचे. छात्र संगठनों के आंदोलन के बीच कॉलेज परिसर छात्राओं की चहलकदमी से गुलजार था. एक जून से नामांकन की प्रक्रिया महाविद्यालय में चल रही है. सीटें कम होने के कारण स्नातक में नामांकन कराने के लिए फॉर्म भरने की होड़ लगी रही है.
साइंस ऑनर्स में आये
अधिक फॉर्म
कमला राय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन कराने के लिए सबसे अधिक साइंस विषयों के ऑनर्स में आवेदन किये गये हैं. छात्रों के अनुरूप साइंस के विषयों में काफी कम सीटें हैं. पिछली बार की सीटें की इस वर्ष भी मिली हैं. विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की सीटें नहीं बढ़ाये जाने पर सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित रह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement