11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद पर दुकानों में दबंग टू व अफगानी सूट का दबदबा

गोपालगंज : अबकी ईद युवाओं और बच्चों को इतराने पर विवश कर देगी. ईद की नमाज अदा करने के लिए हर कोई कुरता -पायजामे को तरजीह देता है. इस मूड को भांपते हुए बाजार में युवाओं के लिए अफगानी सूट तो बच्चों के लिए दबंग-2 कुरता -पायजामा लांच हुआ है. इनके बीच शहजादा अद्धी की […]

गोपालगंज : अबकी ईद युवाओं और बच्चों को इतराने पर विवश कर देगी. ईद की नमाज अदा करने के लिए हर कोई कुरता -पायजामे को तरजीह देता है. इस मूड को भांपते हुए बाजार में युवाओं के लिए अफगानी सूट तो बच्चों के लिए दबंग-2 कुरता -पायजामा लांच हुआ है. इनके बीच शहजादा अद्धी की मांग भी हर साल की तरह कायम है.
फैशन के लिहाज से कुरता-पायजामा में भी पैचवर्क है. अफगानी सूट यानी सलवार-कमीज खूब पसंद किये जा रहे हैं. कमीज की कॉलर, गले और बांह पर कलरफुल पैचवर्क है. सफेद, बादामी, क्रीम, काला आदि रंग में यह है. परंपरागत सलवार के साथ पैचवर्क से डिजाइनर कमीज में लगी बटन आकर्षित कर रही है. इसी तरह चाइनीज कॉलर कुरता और सादा पायजामा पर भी युवा फिदा हैं. कुरते की कॉलर पर स्टोन डिजाइन है. यह 300 से 2 हजार रुपये के रेंज में है.
बच्चों के लिए दबंग-2 यानी पठानी सूट है. सफेद, क्रीम, हरे, पीले आदि दर्जनों कलर में है. सदरी-कुरता और चूड़ीदार पायजामा का सेट है. यही लिबास बड़े साइज में भी है. चंद्रगोखुला रोड स्थित ड्रेस लैंड के दुकानदार भोला बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजार में रौनक नहीं है. बावजूद, खासतौर से ईद की नमाज के लिए कुरता-पायजामे की ढेरों रेंज हैं. उम्मीद है कि रेडिमेड कपड़ों के लिए 20 रमजान के बाद ग्राहकों की भीड़ होगी.
जींस और टी-शर्ट की भी ढेरों रेंज : ईद पर कुरता -पायजामा के साथ जींस और टी-शर्ट का भी बाजार सजा है. लोगों की जेब का ख्याल रख कर कई कंपनियों ने आकर्षक जींस और टी-शर्ट बाजार में उतारा है. कॉटन और लेनिन की पैंट भी खूब पसंद की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें