Advertisement
पावर कट का टेंशन नहीं
सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होगा कलेक्टेरिएट गोपालगंज : सोलर लाइट की रोशनी से कलेक्टेरिएट जगमगायेगा. सोलर लाइट पर्यावरण का ख्याल रखते हुए सरकार ने प्रयोग के तौर पर समाहरणालय से सौर्य ऊर्जा से बिजली की संकट से निबटने की तैयारी की है. गोपालगंज कलेक्टरिएट की छत पर 107 सोलर प्लेट लगने का काम […]
सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होगा कलेक्टेरिएट
गोपालगंज : सोलर लाइट की रोशनी से कलेक्टेरिएट जगमगायेगा. सोलर लाइट पर्यावरण का ख्याल रखते हुए सरकार ने प्रयोग के तौर पर समाहरणालय से सौर्य ऊर्जा से बिजली की संकट से निबटने की तैयारी की है.
गोपालगंज कलेक्टरिएट की छत पर 107 सोलर प्लेट लगने का काम शनिवार को शुरू हो गया. अगले पांच दिनों में सोलर लाइट लगाने का काम पूरा हो जायेगा. 25 केवीए ऊर्जा सोलर लाइट उपलब्ध करायेगी. सौर्य ऊर्जा से कलेक्टेरिएट की लाइट से लेकर कंप्यूटर, ऐसी, पंखा, एलक्ष्डी, हीटर आदि बिजली से चलनेवाले सभी उपकरण चलेंगे. कलेक्टेरिएट में यह प्रयोग सफल रहा, तो दूसरे चरण में प्रखंड, अंचल तथा पंचायत के कार्यालयों को भी सौर्य ऊर्जा से जोड़ दिया जायेगा.
कलेक्टेरिएट बचायेगा 5 हजार रुपये का प्रतिदिन डीजल : कलेक्टेरिएट में सौर्य ऊर्जा आरंभ होने से प्रतिदिन पांच हजार रुपये का डीजल जलने से बचेगा. इसके अलावे 360 रुपये का मोबिल का भी बचत होगा. महीने में लगभग दो लाख रुपये की डीजल और मोबिल के बचत के साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण सौर्य ऊर्जा साबित होगा.
सदर अस्पताल में भी लगेगा सौर ऊर्जा
बेल्ट्रॉन ने कलेक्टेरिएट के साथ ही सदर अस्पताल को भी सौर ऊर्जा से जोड़ने का काम शुरू किया है.सौर ऊर्जा से सदर अस्पताल के परिसर से लेकर इमरजेंसी, प्रसव वार्ड, कैदी वार्ड, कालाजार वार्ड आदि अन्य वार्डो, जेनरल वार्ड को सौर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी कर ली गयी है. सदर अस्पताल को सौर ऊर्जा से जोड़ने से मरीजों को पर्यावरण का काफी लाभ मिलेगा. खास कर जेनेरेटर से निकलनेवाले धुआं और आवाज से मरीजों को राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement