12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनवां लागल बाटे रउओं चरनवा में

पूर्णिमा की रात्रि भजन से गुलजार हुआ सिंहासिनी का दरबार आस्था ने खत्म की आम और खास की दूरियां एसपी ने भजन गा कर अपनी आस्था का किया इजहार फोटो नं-1संवाददाता, थावेमनवां लागल बाटे रउओ चरनवां में, देवी गीत को जब जिला के पुलिस कप्तान ने गाया तो भक्ति दरबार तालियों से गूंज उठा. मौका […]

पूर्णिमा की रात्रि भजन से गुलजार हुआ सिंहासिनी का दरबार आस्था ने खत्म की आम और खास की दूरियां एसपी ने भजन गा कर अपनी आस्था का किया इजहार फोटो नं-1संवाददाता, थावेमनवां लागल बाटे रउओ चरनवां में, देवी गीत को जब जिला के पुलिस कप्तान ने गाया तो भक्ति दरबार तालियों से गूंज उठा. मौका था थावे स्थित मां सिंहासिनी के दरबार में भजन एवं संध्या के कार्यक्रम का. विगत माह से स्थानीय कलाकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्येक पूर्णिमा को भजन कार्यक्रम के आयोजन की शुभारंभ किया है. इसी क्रम में गुरुवार को पूर्णिमा की रात में मां का दरबार भजन रूपी आस्था से गुलजार रहा. संध्या 7 बजे भजन कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि अनिल शास्त्री ने बांसुरी वादन राग भोपाली से की.फिर स्थानीय कलाकारों द्वारा गाये गये देवी के भजन से भक्ति की बयार बही. कुछ ऐसी समा बंधी की एसपी अनिल कुमार सिंह भी स्वयं भजन गा कर लोगों को झूमने से मजबूर कर दिया. यहां आस्था रूपी बयार ने आम और खास के बीच की दूरियों को मिटाते हुए भक्ति की नयी अलख जगा दी. भजन कलाकारों में पुन्नु सावंत सुनील दूबे, रूखसार अहमद, अजेंद्र पांडेय और अभिषेक आनंद ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति की. वहीं रजनीश दूबे के तबला वादन को भी खूब सराहा गया. पुलिस कप्तान के प्रेरणा श्रोत आयोजित कार्यक्रम का समापन एसपी के भजन से हुआ. भक्ति की पावन बेला में डीडीसी सुनील कुमार, सपरिवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एएसपी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें