20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों दलों की तरफ से कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे ही राजग बनाम यूपीए की जंग भी तेज होती जा रही है. जीत के लिए दोनों गंठबंधन पंचायतवार बैठक कर रहे हैं. बैठकों का दौर सुबह से लेकर शाम तक चल रहा है. एक-एक पंचायत प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होना सुनिश्चित […]

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे ही राजग बनाम यूपीए की जंग भी तेज होती जा रही है. जीत के लिए दोनों गंठबंधन पंचायतवार बैठक कर रहे हैं.
बैठकों का दौर सुबह से लेकर शाम तक चल रहा है. एक-एक पंचायत प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होना सुनिश्चित किया जा रहा. इसके लिए भाजपा के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय के लिए भाजपा के सांसद जनक राम, विधायक सुबास सिंह, पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, विधायक इंद्रदेव मांझी, जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, रालोसपा के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता बैठक कर एक -एक वोट को सहेजने में लगे हैं.
ठीक उसी तरह, राजद की तरफ से जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, रामसेवक सिंह, मंजीत सिंह, कांग्रेस के इफ्तेखार हैदर समेत जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह ने भी इस चुनाव के लिए एक -एक पंचायत के प्रतिनिधियों से संपर्क में है. दोनों दल के प्रत्याशी दिन -रात वोटरों के बीच संपर्क स्थापित करने में लगे हुए हैं.
भाजपा तथा राजद की तरफ से घोषणा पत्र भी जारी किया गया है. घोषणा पत्र के आलोक में मतदाताओं को अपने पक्ष में सहयोग करने की अपील की जा रही है. आगामी सात जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विधान परिषद के इस चुनाव में दो प्रत्याशियों के आमने -सामने होने से चुनाव काफी रोचक होता जा रहा. उधर, सोशल साइट पर भी दलों की तरफ से एक -दूसरे पर कमेंट कर अपने पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं
चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने की टीम गठित : गोपालगंज. बिहार विधान परिषद चुनाव में व्यापक प्रचार के लिए कांग्रेस ने टीम गठित की है. चुनाव प्रचार के लिए 47 सदस्य कार्य करेंगे.
इसके लिए सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पुरुषोत्तम मिश्र की देखरेख में टीम की घोषणा की गयी. प्रचार टीम में जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर, प्रमोद सिंह कुशवाहा, उधव यादव, राज कुमार मांझी, हरेंद्र दूबे, डॉ रवींद्र नाथ सिंह, ताहिर हुसैन, उमेश प्रसाद, देवेंद्र पांडेय, विनोद दूबे, आनंद बिहारी प्रसाद सिन्हा, जुल्फिकार अली भुटटो, जयंत कुमार गिरि, विरेश्वर रायम, अमूल्य रतन शुक्ल, सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश दूबे, रंजन यादव, शंभुनाथ शास्त्री, प्रो मोहन लाल सिंह आदि शामिल हैं. ये सभी सदस्य गंठबंधन के प्रत्याशी, महंत सत्यदेव दास के लिए प्रचार करेंगे.
राजद ने चलाया संपर्क अभियान : विजयीपुर. विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रखंड राजद अध्यक्ष यादवचंद्र गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंठबंधन के उम्मीदवार सत्यदेव दास के पक्ष में वोट करने की अपील मतदाताओं से की. प्रत्येक पंचायत में घूम कर मतदाताओं से संपर्क किया गया. साथ में राधा यादव, मनोज यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें