Advertisement
विवि के खिलाफ दूसरे दिन भी हंगामा
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्नातक के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र संगठन ने शनिवार को दूसरे दिन भी आगजनी की. शहर के कमला राय महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने टायर जला कर आगजनी की. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गये. छात्रों […]
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्नातक के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र संगठन ने शनिवार को दूसरे दिन भी आगजनी की. शहर के कमला राय महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने टायर जला कर आगजनी की. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गये. छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देख महाविद्यालय के कर्मचारी बाहर निकल गये. दूसरे दिन भी महाविद्यालय में कामकाज बाधित रहा.
आंदोलन कर नेतृत्व कर रहे बिहारी छात्र मोरचा के संस्थापक सचिन सिंह ने कहा कि जब तक स्नातक प्रथम खंड का पुनर्मूल्यांकन कर रिजल्ट दोबारा जारी नहीं किया जायेगा, तब तक विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों के आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में कामकाज बाधित हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को दोषी ठहराया है.
हंगामा और प्रदर्शन के दौरान तानाशाह कुलपति को हटाओ के नारे भी लगाये गये. कॉलेज परिसर पूरे दिन छात्रों के आंदोलन की जद में रहा. हंगामा कर रहे छात्रों में प्रिंस कुंवर, राकेश कुमार, अमित, संदीप, विकेश, उज्ज्वल, दिलीप, अभिषेक, मिथिलेश, शिवजी, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement