21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी विश्वविद्यालय से अन्य किसी कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच महाविद्यालयों में ही इस बार स्नातक 2015-18 सत्र के लिए नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए अन्य कॉलेजों को मान्यता नहीं दी है. यहां विश्वविद्यालय के चार अंगीभूत कॉलेज एवं एक संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिसमें इंटर पास छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया […]

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच महाविद्यालयों में ही इस बार स्नातक 2015-18 सत्र के लिए नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए अन्य कॉलेजों को मान्यता नहीं दी है.
यहां विश्वविद्यालय के चार अंगीभूत कॉलेज एवं एक संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिसमें इंटर पास छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया अंगीभूत कॉलेजों में सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक में नामांकन को लेकर फिलहाल कोई सूचना जारी नहीं की है. इंटर पास छात्र-छात्राएं नामांकन की जानकारी लेने के लिए कॉलेजों में पहुंचने लगे हैं. शहर के कमला राय महाविद्यालय, महेंद्र महिला महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं की चहल-पहल दिखी. कमला राय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधु प्रभा ने कहा कि नामांकन को लेकर जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से सूचना जारी की जायेगी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों ने इस बार मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन करने की प्रक्रिया रखी है. नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को पहले आवेदन करना होगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज
कमला राय महाविद्यालय
महेंद्र महिला महाविद्यालय
गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ
बीपीएस महाविद्यालय, भोरे
गणित व विज्ञान में नामांकन को होगी परेशानी
छात्रों को इस बार गणित व विज्ञान में नामांकन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अंगीभूत कॉलेजों में इंटर पास छात्र-छात्राओं के अनुरूप काफी कम संख्या में सीटें उपलब्ध हैं. गणित व विज्ञान विषयों में नामांकन कराने के लिए छात्रों की संख्या अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें