Advertisement
जरूरत 65 मेगावाट, आपूर्ति 32 मेगावाट
विद्युत सप्लाइ घटी, वोल्टेज हुआ लो, कैसे मिले भीषण गरमी से निजात अनियमित सप्लाइ ने लोगों की छीनी नींद 12-14 घंटे ही हो रही सप्लाइ गोपालगंज : भीषण गरमी में बिजली लोगों को दगा दे रही है. दिनों-दिन सूर्य की बढ़ती प्रचंडता के साथ बिजली की सप्लाइ में न सिर्फ गिरावट आयी है, बल्कि वोल्टेज […]
विद्युत सप्लाइ घटी, वोल्टेज हुआ लो, कैसे मिले भीषण गरमी से निजात
अनियमित सप्लाइ ने लोगों की छीनी नींद
12-14 घंटे ही हो रही सप्लाइ
गोपालगंज : भीषण गरमी में बिजली लोगों को दगा दे रही है. दिनों-दिन सूर्य की बढ़ती प्रचंडता के साथ बिजली की सप्लाइ में न सिर्फ गिरावट आयी है, बल्कि वोल्टेज पर भी असर हुआ है. शहर में इन दिनों 12-14 घंटा बिजली मिल रही है. उसमें भी लो वोल्टेज के साथ, आलम यह है कि न तो मोटर चल रहा है न फ्रिज, पंखे हिल कर रह जा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को रात में होती है.
ऊमस भरी गरमी से लोग रतजगा करने को विवश है. रात में कभी -कभार बिजली आ रही है. कई मुहल्लों में बल्ब का फिलामेंट लाल होकर रह जा रहा है. शहर में बिजली की आवश्यकता 18 मेगावाट है. इसके एवज में महज 8-10 मेगावाट बिजली मिल रही है, वहीं पूरे जिले के लिए 65 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. उसमें एवज में 32-34 मेगावाट बिजली मिल रही है. ऐसे में बिजली लोगों को गरमी से निजात पाने की उम्मीदों को छीन लिया है.
कम वोल्टेज की मिल रही सप्लाइ : वैसे ग्रिड में विद्युत की सप्लाइ 33 हजार वोल्ट होना है लेकिन हकीकत कुछ और है. विगत एक माह से यह वोल्टेज 27-28 हजार वोल्ट पर रुका है. ऐसे में उपभोक्ताओं को भला उचित वोल्टेज कैसे मिले. विभाग इस पर जल स्तर गिरने का बहाना बना कर चुप्पी साधे हैं.
लोग हो रहे चिड़चिड़ापन के शिकार : बिजली की अनियमित आपूर्ति और ऊमस भरी गरमी से लोग चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं. राम में पसीना और गरमी से थक कर लोगों की नींद पूरा नहीं हो रही है. ऐसे में लोग लो ब्लड प्रेशर एवं मानसिक चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं और इनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement