भाकपा (माले) के दबाव में रामा जी साह ने वापस लिया नामांकन चुनावी जंग में आमने-सामने होंगे, यूपीए और एनडीए के प्रत्याशीएक दूसरे को मात देने की तैयारी में प्रत्याशी फोटो नं-12संवाददाता, गोपालगंजविधान परिषद चुनाव में दो महारथियों के बीच का रोड़ा हट गया. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रामाजी साह ने अपना नामांकन वापस ले लिया. रामाजी साह के नामांकन वापस लेने के बाद अब विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय एवं यूपीए प्रत्याशी महंथ सत्यदेव दास के बीच सीधा मुकाबला होगा. निर्दलीय प्रत्याशी रामाजी साह ने जिला निर्वाची पदाधिकारी जयनारायण झा के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया. इस मौके पर सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. नामांकन वापस लेने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी रामाजी साह ने बताया कि मेरे लिये चुनाव से अहम महत्व पार्टी का है. ऐसे में पार्टी के दबाव में मुझे अपना नामांकन वापस लेना पड़ा. निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद यूपीए और एनडीए के प्रत्याशी चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हुए हंै. चुनाव को लेकर मतदाता तो यह भी कह रहे हैं कि यह चुनाव विधान सभा चुनाव की सेमीफाइनल है.
BREAKING NEWS
विधान परिषद चुनाव : दो महारथियों के बीच का रोड़ा हटा
भाकपा (माले) के दबाव में रामा जी साह ने वापस लिया नामांकन चुनावी जंग में आमने-सामने होंगे, यूपीए और एनडीए के प्रत्याशीएक दूसरे को मात देने की तैयारी में प्रत्याशी फोटो नं-12संवाददाता, गोपालगंजविधान परिषद चुनाव में दो महारथियों के बीच का रोड़ा हट गया. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement