21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

435 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के भेजे गये अभिलेख

-25 जून तक प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के अभिलेख भेजे जायेंगे पटना संवाददाता, गोपालगंजनिर्देशानुसार जिले में चल रही फर्जी शिक्षक नियोजन जांच को लेकर 453 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के निगरानी द्वारा मांगे गये अभिलेखों को डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने सेकेंड्री माध्यमिक तथा निगरानी कोषांग पटना को भेज दिया.459 नियोजित शिक्षक पूर्व में हीं दे चुके […]

-25 जून तक प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के अभिलेख भेजे जायेंगे पटना संवाददाता, गोपालगंजनिर्देशानुसार जिले में चल रही फर्जी शिक्षक नियोजन जांच को लेकर 453 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के निगरानी द्वारा मांगे गये अभिलेखों को डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने सेकेंड्री माध्यमिक तथा निगरानी कोषांग पटना को भेज दिया.459 नियोजित शिक्षक पूर्व में हीं दे चुके हैं त्यागपत्र डीपीओ स्थापना ने बताया कि 459 नियोजित माध्यमिक शिक्षक निगरानी जांच के बहुत पहले हीं विभिन्न कारणों से त्याग पत्र दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके त्याग पत्र देने का कारण कही दूसरी जगह नौकरी आदि करना बताया जा रहा हैं.356 नियोजित शिक्षकों का हो रहा भुगतान जिले में कार्यरत 356 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों का भुगतान हो रहा है, जबकि 97 नियोजित शिक्षकों का नियोजन 2015 में हुआ, जिनके कारण, उनका मानदेय भुगतान नहीं हो रहा हैं.25 तक प्रारंभिक शिक्षकों के अभिलेख भेजे जायेंगे पटनाडीपीओ स्थापना ने कहा कि प्लस टू तथा माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के कागजातों को निगरानी विभाग को देने के बाद प्रारंभिक (प्राथमिक तथा मध्य) विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के मांगे गये अभिलेखों को 25 जून तक पटना भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें