युवती ने पुलिस को दिया आवेदनगोपालगंज. चुपके से प्यार, शोषण फिर धोखा यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि पढ़ाई करने गांव से आयी एक छात्रा की है. जिसके लिए सब कुछ छोड़ी, वही धोखा देकर फरार हो गया. छात्रा ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र की छात्रा ने 2012 में मैट्रिक पास करने के बाद सरेया वार्ड नं- 1 में चाचा के घर रह कर इंटर की पढ़ाई शुरू की. इसी बीच यादोपुर रोड निवासी युवक महेश प्रसाद से उसकी नजदीकी बढ़ी तथा प्यार करने लगी. कुछ दिन बीता कि युवक के झांसे में आकर छात्रा ने थावे दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली. जब युवक उसे अपने घर में जाने से मना किया, तो छात्रा अपनी मांग में सिंदूर छुपाये चाचा के घर लौट गयी. चाचा पूछते रहे कि दिन भर कहां थी वह कुछ जवाब नहीं दे सकी. फिर छात्रा की पढ़ाई से धीरे-धीरे मन उलट गया तथा युवक अपने पति होने के हक जताते हुए छात्रा को होटलों में ले जाकर शोषण करने लगा. दो बार जबरन गर्भपात करा दिया गया. प्रेमी अचानक उससे मिलना छोड़ दिया. उसने उसकी खोजबीन शुरू की. प्रेमी अचानक मोबाइल बंद कर घर छोड़ कर फरार हो गया था. इधर, युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी, तो घर वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
BREAKING NEWS
शादी रचा प्रेमी ने दिया धोखा
युवती ने पुलिस को दिया आवेदनगोपालगंज. चुपके से प्यार, शोषण फिर धोखा यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि पढ़ाई करने गांव से आयी एक छात्रा की है. जिसके लिए सब कुछ छोड़ी, वही धोखा देकर फरार हो गया. छात्रा ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement