21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगीना राय जयंती समारोह आज, तैयारियां पूरी

बिहार व यूपी के कई मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिलसुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रमगोपालगंज. बिहार में सहकारिता आंदोलन के पुरोधा तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सांसद स्व नगीना राय के जयंती समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार तथा यूपी […]

बिहार व यूपी के कई मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिलसुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रमगोपालगंज. बिहार में सहकारिता आंदोलन के पुरोधा तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सांसद स्व नगीना राय के जयंती समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार तथा यूपी के कई मंत्री शामिल होंगे. बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. भारत सरकार के पूर्व मंत्री अखिलेश कुमार सिंह, यूपी के पूर्व मंत्री सूर्य प्रताप शाही, यूपी के विधायक डॉ पीके राय, रामाशीष राय, सांसद जनक राम, विधायक राम प्रवेश राय, मंजीत सिंह, सुबास सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, राम सेवक सिंह, इंद्रदेव मांझी आदि शामिल होंगे. को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने बताया कि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शहीद नगीना बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा. 11.15 बजे से एक बजे तक शहर के गोपालगंज क्लब में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. दिन के 1.30 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रज किशोर सिंह के आवास पर प्रीति भेज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें