हथुआ. हथुआ अस्पताल के मेन गेट पर ताला जड़ कर आशा ने घंटों हंगामा किया. आशा संघ के बैनर तले आयोजित उक्त हंगामे को लेकर मरीजों को इलाज करने में घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा.
आशा कुसमावती देवी के नेतृत्व में अध्यक्ष बबीता देवी, शांती देवी, रमावती देवी, फूलमती देवी, गीता देवी, आशा देवी, मनोरमा देवी आदि ने बताया कि सरकार हमारी चार सूत्री मांग को पूरा नहीं करती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.