गोपालगंज. टीइटी उत्तीर्ण उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन जल्द होगा. विभागीय निर्देश के आलोक में इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, संशोधित रिजल्ट के तहत 16 से 25 जून तक संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जायेंगे.
मेधा सूची की तैयारी 30 जून तक करके नियोजन इकाइयों द्वारा अनुमोदन एक जुलाई तक करने, औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन तीन जुलाई को, सूची पर आपत्ति चार से 18 जुलाई तक, आपत्ति का निराकरण 22 जुलाई तक करने, जिला द्वारा पंचायतों व प्रखंडों की प्राप्त सूची का अनुमोदन 26 जुलाई तथा 31 जुलाई तक नियोजन पत्र निर्गत किये जायेंगे.