Advertisement
फुटपाथ ने नहीं हटेगा कोई भी दुकानदार
गोपालगंज : शहर के फुटपाथ दुकानदारों को कोई नहीं हटा सकता. यह बात मजदूर नेता ताहिर हुसैन ने शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ क आयोजित बैठक कर संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने यह निर्णय लिया है कि फुटपाथ दुकानदारों को कोई नहीं हटायेगा. श्री हुसैन ने कहा कि नगर विकास […]
गोपालगंज : शहर के फुटपाथ दुकानदारों को कोई नहीं हटा सकता. यह बात मजदूर नेता ताहिर हुसैन ने शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ क आयोजित बैठक कर संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने यह निर्णय लिया है कि फुटपाथ दुकानदारों को कोई नहीं हटायेगा.
श्री हुसैन ने कहा कि नगर विकास मंत्रलय के निर्देश पर फुटपाथ दुकानदारों को बायो मीटरिक सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जबकि गोपालगंज शहर में भी यह काम प्रगति पर है. उन्होंने इससे संबंधित कई बातों पर चर्चा की. मजदूर नेता ने कहा कि 13 जून को नगर पर्षद सभागार में शहर के दुकानदारों की बैठक होगी.
फुटपाथी दुकानदारों का हुआ सर्वे : गुरुवार को शहर के मिंज स्टेडियम के पास फुटपाथी दुकानदारों का बायो मीटरिक सर्वे किया गया. गौरतलब है कि शहरी विकास योजना के अंतर्गत वेंडरों के सर्वे का काम सोमवार से जारी है. इसके तहत गुरुवार को सौ से अधिक वेंडरों की फोटोग्राफी की गयी.इस मौके पर मजदूर नेता ताहिर हुसैन एवं कार्यकारी एजेंसी नासरी के को-ऑर्डिनेटर राजीव कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement