भोरे में फसल मुआवजे को ले ग्रामीणों का हंगामाआक्रोशित किसानों ने बीडीओ कार्यालय का किया घेराव रकबा पंचायत में 576 में से सिर्फ 149 आवेदन स्वीकृतफोटो 18संवाददाता, भारेभोरे में फसल मुआवजे में हुई गड़बड़ी अब प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. प्रत्येक दिन किसानों से आवेदन को लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होता देख आखिरकार किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को भोरे प्रखंड कार्यालय पर जम कर हंगामा किया. बाद में ग्रामीणों ने बीडीओ के कार्यालय का घेराव लिया. ग्रामीणों के हंगामे के कारण प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि बाद में बीडीओ के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि भोरे प्रखंड में राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के कारण फसल मुआवजे में व्यापक रूप से धांधली हुई है. इसी क्रम में रकबा पंचायत में 576 किसानों ने गेहूं की फसल बरबादी का आवेदन जमा कराया था. इनमें से मात्र 149 आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया. ग्रामीणों ने कई बार बीडीओ के पास शिकायत की थी. मामले में ग्रामीणों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसको लेकर ग्रामीण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा करने लगे. बीडीओ के चैंबर के आगे जमा होकर ग्रामीणों ने जम कर नारेबाजी की. इस दौरान ब्लॉक के कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए. बीडीओ सोनू कुमार ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर वे शांत हुए. इधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बिहार सरकार के आपदा सचिव से फसल क्षति अनुदान में हुई व्यापक धांधली की जांच कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
आक्रोश फूटा. आवेदन लेने के बाद नहीं हो रही थी कार्रवाई
भोरे में फसल मुआवजे को ले ग्रामीणों का हंगामाआक्रोशित किसानों ने बीडीओ कार्यालय का किया घेराव रकबा पंचायत में 576 में से सिर्फ 149 आवेदन स्वीकृतफोटो 18संवाददाता, भारेभोरे में फसल मुआवजे में हुई गड़बड़ी अब प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. प्रत्येक दिन किसानों से आवेदन को लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement