अपने शर्तों के पर पति के साथ रहना चाहती है पत्नीसंवाददाता, गोपालगंजअपनी पत्नी को पाने के लिए पति ने महिला हेल्पलाइन में आवेदन देकर गुहार लगायी है. इधर, पत्नी अपने शर्तों पर पति के साथ रहना चाहती है. पति के आवेदन पर महिला हेल्पलाइन में पत्नी ने पति पर शर्तों के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दी है. महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक जाजिया सुलतान, परामर्शी पल्लवी कुमारी तथा एके ठाकुर द्वारा अलग-अलग समझाने के बाद भी पति के घर जाने को पत्नी तैयार नहीं है. कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव की शहनाज की शादी उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाने के भटवलिया गांव के समासुद्दीन के साथ सात वर्ष पूर्व हुई थी. दो बच्चे भी हुए. बाद में पति ने पत्नी को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया. पंचायती भी हुई, लेकिन पति तब पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं था. इधर, पत्नी ने नौकरी शुरू कर दी. इसी बीच, पति महिला हेल्पलाइन में पत्नी को घर ले जाने की बात कही. महिला हेल्पलाइन ने नोटिस जारी कर बुलाया, तो पति की आदतों से भयभीत पत्नी शहनाज अपनी शर्तों पर ससुराल जाना चाहती है. इधर, पति रखने को तैयार तो हैं. लेकिन, शतार्ें पर नहीं. पत्नी का कहना है कि उसका पति अपनी दूसरी शादी रचाना चाहता है तथा उसे घर लाकर हत्या करना चाहता है. हालांकि महिला हेल्पलाइन ने पति -पत्नी को फिर से बुलाया हैं. पत्नी का कहना है कि उसका पति अपना घर छोड़ दे और वह जहां कहती है, वहीं रहे.
BREAKING NEWS
पत्नी को पाने के लिए महिला हेल्पलाइन में गुहार
अपने शर्तों के पर पति के साथ रहना चाहती है पत्नीसंवाददाता, गोपालगंजअपनी पत्नी को पाने के लिए पति ने महिला हेल्पलाइन में आवेदन देकर गुहार लगायी है. इधर, पत्नी अपने शर्तों पर पति के साथ रहना चाहती है. पति के आवेदन पर महिला हेल्पलाइन में पत्नी ने पति पर शर्तों के साथ ससुराल जाने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement