अगलगी क ी सूचना पर नहीं हो रही कार्रवाईफोटो 14संवाददाता/मीरगंजप्रखंड में जहां गरमी की वजह से अगलगी की घटनाएं बढ़ीं है, वहीं हथुआ अनुमंडल में तैनात फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यां कर्मियों के अभाव मंे सफेद हाथी बन कर रह गयी हंै. हालत इतनी बदतर है कि इस विभाग मंे महज एक कर्मी के भरोसे दोनों गाडि़यां है. काम चलाने के लिए होमगार्डो को रखा गया था, पर हड़ताल पर जाने के कारण अग्निशमन विभाग पंगु बन कर रहा गया है. वैसे भी हथुआ अनुमंडल मे तैनात दो फायर ब्रिगेड कर्मियों में से एक सहायता अग्निशमन पदाधिकारी चंद्र भूषण सिंह तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भरती हैं, जिसके बाद सारा जिला विभाग के सिपाही दिनेश्वर मांझी पर आ गया है. श्री मांझी ने बताया की अकेले वे कुछ भी कर पाने मंे असमर्थ हैं. तब तक कि कोई चालक तथा किसी जवान को यहां तैनात न किया जाये. इस बारे मंे वे वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मालूम हो की यहां पर तीन चालक तथा 12 सिपाहियों की जरूरत है. इस संबंध में हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने बताया कि उन्होंने इस संबंध मंे वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है. होमगार्ड की हड़ताल के कारण स्थिति खराब हो गयी है. नये लड़कों का चयन को काम प्रगति पर है. तब तक जिले स्तर पर वैकल्पिक प्रबंध करने को कहा गया है.क्लामेट फ्लाकरियन राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक,पटना
BREAKING NEWS
सिर्फ एक कर्मी के भरोसे अनुमंडल का फायर ब्रिगेड
अगलगी क ी सूचना पर नहीं हो रही कार्रवाईफोटो 14संवाददाता/मीरगंजप्रखंड में जहां गरमी की वजह से अगलगी की घटनाएं बढ़ीं है, वहीं हथुआ अनुमंडल में तैनात फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यां कर्मियों के अभाव मंे सफेद हाथी बन कर रह गयी हंै. हालत इतनी बदतर है कि इस विभाग मंे महज एक कर्मी के भरोसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement