Advertisement
इंस्पेक्टर ने बचायी हमलावर की जान
गोपालगंज : चौधरी स्वीट्स हाउस पर बमबाजी की घटना के बाद उग्र भीड़ पकड़े गये हमलावर को मार डालने पर उतारू थी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने साहस का परिचय दिया. भीड़ में मौजूद अपराधी को इंस्पेक्टर ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे कब्जे में लेकर जान बचायी. भीड़ को नियंत्रित करने […]
गोपालगंज : चौधरी स्वीट्स हाउस पर बमबाजी की घटना के बाद उग्र भीड़ पकड़े गये हमलावर को मार डालने पर उतारू थी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने साहस का परिचय दिया. भीड़ में मौजूद अपराधी को इंस्पेक्टर ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे कब्जे में लेकर जान बचायी.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बार-बार इंस्पेक्टर फोर्स को बुलाने की मांग वरीय पुलिस अधिकारी से कर रहे थे. लेकिन, बीएसएनएल का नेटवर्क भी बार-बार उन्हें दागा दे रहा था. नेटवर्क की परेशानी के कारण पुलिस को काफी देर तक फोर्स मंगाने के लिए जूझना पड़ा. बाद में इंस्पेक्टर ने भीड़ में शामिल लोगों से मोबाइल लेकर वरीय अधिकारियों के पास स्थिति की सूचना दी. उधर, उग्र भीड़ बार-बार अपराधी को मारने के लिए अपने कब्जा में लेना चाह रही थी. इसके कारण कई बार इंस्पेक्टर के साथ झड़प जैसी स्थिति बनी रही.
मामला बिगड़ते देख अपराधी को लेकर पुलिस दुकान में घुस गयी और अंदर से शटरको इंस्पेक्टर ने बंद कर लिया. हालांकि बाहर से भीड़ शटर को तोड़ कर अपराधी तक पहुंचने के लिए उतावली थी. तब तक घटना की सूचना पाकर एएसपी अनिल कुमार और एसपी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके थे. एसपी के पहुंचने के बाद विभिन्न थानों से पुलिस बल मंगाये गये. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन के पहुंचने पर बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया.
तब अपराधी को लेकर इंस्पेक्टर दुकान से बाहर निकले और एएसपी के वाहन से थाना पहुंचे. घंटों बाद एसपी की पहल पर मामले को शांत करा लिया गया. रात के करीब 12.30 बजे तक घटनास्थल पर सदर इंस्पेक्टर जेपी पंडित, बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ने कैंप किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement