विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र के अमवां दूबे गांव के उमेश चंद्र गोंड ने एसपी के जनता दरबार में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीडि़त ने बताया कि उसके बेटे सतीश चंद्र गोंड की शादी कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना कोइनी बुजुर्ग के रामायण गोंड की बेटी से शादी तय हुई थी. सगाई में लड़का पक्ष की तरफ से सोने का झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी एवं कपड़ा दिया गया था, जबकि लड़की पक्ष की तरफ से सोने की अंगूठी दी गयी थी. पांच मार्च को लड़की के द्वारा लड़के के मोबाइल पर फोन कर यह सूचना दी कि आपसे मुझे शादी नहीं करनी है. आप मुझे पसंद नहीं हैं. इस बात की जानकारी लड़के ने अपने पिता को दी. पिता ने अगुआ नरसिंह गोड को इस बात की जानकारी दी. शादी टूट जाने के बाद लड़के पिता ने सगाई के समय दिये गये सामान की मांग दुल्हन पक्ष से की, लेकिन लड़की पक्ष की ओर से सामान वापस नहीं किया गया. एक मई को एक बोलेरो में रामायण गोंड, आशीष कुमार, नरसिंह गोंड सहित आठ-दस लोग लड़के के दरवाजे पर पहुंचे तथा उमेशचंद गोंड से दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी. नहीं देने पर बाप बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गयी. इस दौरान उमेशचंद्र गोंड को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे. बाद में ग्रामीणों के विरोध पर उन्हें छोड़ दिया गया. इस घटना से पीडि़त परिवार पुरी दहशत में है.
BREAKING NEWS
दूल्हे के पिता से मांगी 10 लाख की रंगदारी
विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र के अमवां दूबे गांव के उमेश चंद्र गोंड ने एसपी के जनता दरबार में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीडि़त ने बताया कि उसके बेटे सतीश चंद्र गोंड की शादी कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना कोइनी बुजुर्ग के रामायण गोंड की बेटी से शादी तय हुई थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement