फोटो 22कॉलेज के नैक समन्वयक ने दिया इस्तीफा, नामंजूर मान्यता को लेकर विवि नहीं ले रहा दिलचस्पीसंवाददाता/हथुआकॉलेज हथुआ में नैक की मान्यता पर ग्रहण लग गया है. कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ अरसर हाशमी ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन, त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया गया है. नैक द्वारा मान्यता के लिए कॉलेज को तीन माह के अंदर कुछ शर्तों क ो पूरा करने का निर्देश दिया था. लेकिन, विश्वविद्यालय द्वारा सहयोग नहीं करने पर अब नैक की मान्यता मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. राशि व कर्मियों की कमी से कॉलेज को नैक की मान्यता पर ग्रहण लग गया है. उक्त कॉलेज की मान्यता नहीं मिलने पर छात्र-छात्राएं व अभिभावक काफी मायूस हैं. नैक की मान्यता को लेकर कॉलेज के सभी कार्य ठप हो गये हैं. कॉलेज क ी समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज को नैक की मान्यता के लिए विवि से राशि की मांग की थी . लेकिन, विवि ने मांग को ठुकरा दिया. जिससे राशि के अभाव को लेकर प्रशासन भी मान्यता के लिए अब कोई भी कदम नहीं उठा रहा है. हालांकि कॉलेज में पठन-पाठन की स्थिति भी ठीक नहीं है. विवि द्वारा अभी तक डिग्री व पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं निकाला है. क्या कहते हैं प्राचार्यनैक की मान्यता को लेकर कॉलेज प्रशासन प्रयास किया, लेकिन राशि के अभाव में मान्यता की शर्ते पूरी नहीं हो पायी .नैंक समन्वयक ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया, लेकिन नामंजूर कर दिया गया है.डॉ बैकंुठ पांडेय, प्राचार्य,गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ.
BREAKING NEWS
गोेपेश्वर कॉलेज में नैक की मान्यता पर लगा ग्रहण
फोटो 22कॉलेज के नैक समन्वयक ने दिया इस्तीफा, नामंजूर मान्यता को लेकर विवि नहीं ले रहा दिलचस्पीसंवाददाता/हथुआकॉलेज हथुआ में नैक की मान्यता पर ग्रहण लग गया है. कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ अरसर हाशमी ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन, त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया गया है. नैक द्वारा मान्यता के लिए कॉलेज को तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement