11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमुइयां में रहस्यमय तरीके से लग रही आग

चंद दिनों में 20 गृहस्थी जल कर राखघर के छप्पर पर अचानक लगती है आगहर एक घंटे पर धू-धू कर जलने लगता है घरसंवाददाता, बरौलीमांझा प्रखंड की निमुइयां पंचायत के मांघी मंगुरहा गांव में इन दिनों प्राकृतिक कहर से आम आदमी तबाह है. गांव में रहस्यमय तरीके से घर के छप्पर पर आग लग रही […]

चंद दिनों में 20 गृहस्थी जल कर राखघर के छप्पर पर अचानक लगती है आगहर एक घंटे पर धू-धू कर जलने लगता है घरसंवाददाता, बरौलीमांझा प्रखंड की निमुइयां पंचायत के मांघी मंगुरहा गांव में इन दिनों प्राकृतिक कहर से आम आदमी तबाह है. गांव में रहस्यमय तरीके से घर के छप्पर पर आग लग रही है. एक घर जलने के बाद फिर एक घंटे बाद दूसरे घर के छप्पर पर आग लगती है. पिछले चार दिनों से यह सिलसिला जारी है. हैरत इस बात का है कि प्रति दिन पांच घरों को आग राख में तब्दील कर रही है. अब तक 20 गृहस्थी जल कर राख हो चुकी है. रविवार को मांझा के सीओ राजेश कुमार ने गांव में पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. मुखिया नंदकिशोर यादव ने जब व्यथा बतायी, तो सीओ भी परेशान हो उठे. गांव के लोग इस घटना को अनहोनी मान रहे हंै. स्थिति यह है कि गांव के लोगों ने अपने-अपने सामान को निकाल कर बाहर कर लिये हैं. कब किसके घर में आग लग जाये यह कहना मुश्किल है. अब तक डोमा महतो, पूजा महतो, रामप्रित महतो, बिगु महतो, शिवधारी महतो, राज नारायण महतो, रामाधार महतो, महातम महतो समेत 20 घर जल चुके हैं. पिछले दो दिनों से ग्रामीण इंतजार कर रहे हंै कि आग कैसे लग रही है, यह किसी को पता नहीं चल पा रहा है. अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हंै. चार साल पहले भी ठीक इसी तरह से आग लगने की घटना पंचदेवरी प्रखंड के हरड़वा गांव में हो रही थी. बाद मंे पता चला कि एक युवक के द्वारा केमिकल का प्रयोग कर आग लगा कर तंत्र-मंत्र का अविश्वास पैदा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें