Advertisement
बैंक की मनमानी से नहीं मिली क्षतिपूर्ति
हथुआ : किसानों को मिलनेवाली फसल नुकसान की राशि बैंक अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिल पायी है. हथुआ प्रखंड की पांच पंचायत मछागर जगदीश, रतनचक, एकडगा, कांध गोपी, फतेहपुर पंचायत में किसानों के खाते में पैसे भेजने के लिए एसबीआइ नरैनिया की शाखा को आवंटन भेज दिया गया. फिर भी अब तक किसानों पैसा […]
हथुआ : किसानों को मिलनेवाली फसल नुकसान की राशि बैंक अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिल पायी है. हथुआ प्रखंड की पांच पंचायत मछागर जगदीश, रतनचक, एकडगा, कांध गोपी, फतेहपुर पंचायत में किसानों के खाते में पैसे भेजने के लिए एसबीआइ नरैनिया की शाखा को आवंटन भेज दिया गया. फिर भी अब तक किसानों पैसा नहीं मिला है.
किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीएओ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि किसान धान के बीज का भी उठाव रुपये के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं. कल्याणकारी योजनाएं बैंकों की उदासीनता को लेकर ठप पड़ी हुई है. किसान बैंक के लफड़े में पड़ने से बचने के लिए अनुदानित दर पर धान के बीज खरीदने से परहेज कर रहे हैं. दो हजार किसानों में से मात्र आठ सौ किसान ही अनुदानित दर पर बीज का उठाव कर पाये हैं.
किसान माणिक सिंह, अरविंद यादव, विकास राय, शिव कुमार मिश्र, राज नारायण मिश्र, पंचानंद राय बताते हैं कि समय से बैंक द्वारा अनुदान खाते में नहीं भेजा जाता है, जिससे खेती करने में परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement