27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में दो लुटेरे पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

लुटेरों ने कई लूटकांड में संलिप्त होने का किया खुलासा तीन अप्रैल, 2015 को सीवान के बड़हरिया के व्यवसायी से लूटे थे दो लाख पांच हजार रुपये सीवान के अपराधी हरि किशोर नोनिया, राजा, नेपाली हैं उनके सहयोगीसंवाददाता, गोपालगंजथावे पुलिस ने दो लुटेरों को पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों […]

लुटेरों ने कई लूटकांड में संलिप्त होने का किया खुलासा तीन अप्रैल, 2015 को सीवान के बड़हरिया के व्यवसायी से लूटे थे दो लाख पांच हजार रुपये सीवान के अपराधी हरि किशोर नोनिया, राजा, नेपाली हैं उनके सहयोगीसंवाददाता, गोपालगंजथावे पुलिस ने दो लुटेरों को पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में कई लूटकांड में संलिप्त होने का खुलासा हुआ है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ कर रही है. सोमवार की दोपहर थावे के थानाध्यक्ष हृदया नंद सिंह, एएसआइ राम नरेश पांडेय तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों अपराधियों को थावे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों पर आधा दर्जन लूटकांड को अंजाम देने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों पर तीन अप्रैल, 2015 को सीवान के बड़हरिया के व्यवसायी से थावे थाना क्षेत्र के बंगरा के समीप दो लाख पांच हजार रुपये, मोबाइल एवं बाइक लूट लेने का आरोप था. अपराधियों के पास से व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव के इफ्तेखार खां उर्फ मेघू ठेकेदार तथा अमजद अली हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चोरी की बाइक तथा लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. लुटेरों पर आधा दर्जन थानों में मामले दर्ज हैं. अपराधियों ने स्वीकार किया है कि सीवान के अपराधी हरि किशोर नोनिया, राजा, नेपाली उनके सहयोगी हैं. पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें