Advertisement
हिंसक झड़प में आठ घायल
गोपालगंज : जादोपुर थाने के सेमरा नवादा गांव में शनिवार की सुबह विवादित जमीन से हरे पेड़ की कटाई किये जाने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें महिला समेत आठ लोग घायल हो गये. घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर […]
गोपालगंज : जादोपुर थाने के सेमरा नवादा गांव में शनिवार की सुबह विवादित जमीन से हरे पेड़ की कटाई किये जाने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें महिला समेत आठ लोग घायल हो गये. घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेमरा नवादा गांव में रमेश यादव और रमानंद यादव के बीच विवादित जमीन पर पेड़ काटने को लेकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गये.
घायल रमेश यादव का आरोप था कि पूर्व से जमीन पर विवाद चल रहा था. पंचायती नहीं होने तक पेड़ की कटाई पर रोक लगायी गयी. जिस पर फरसा से हमला कर घायल कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ रामानंद ने जान बूझ कर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया.
घायल शांति देवी, पूनम देवी, राजेश यादव, रंजीत यादव, सतेंद्र यादव, प्रभावती देवी, अशोक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उधर, जादोपुर पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर राजेश यादव समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement