Advertisement
पत्नी ने कहा शराब छोड़ दो, तो कर ली आत्महत्या
मीरगंज (गोपालगंज) : अभिनेता देवदास का डायलॉग आपको याद होगा. ठीक उसी तर्ज पर मीरगंज में शुक्रवार को एक घटना हुई. पत्नी (शिक्षिका) ने कहा शराब छोड़ दो, तो पति ने दुनिया ही छोड़ दी. मीरगंज थाने के मरछिया मुहल्ले के निवासी श्रीकिसुन पासी अक्सर शराब पीता था. उसकी पत्नी शिक्षिका गुड्डी देवी समाज के […]
मीरगंज (गोपालगंज) : अभिनेता देवदास का डायलॉग आपको याद होगा. ठीक उसी तर्ज पर मीरगंज में शुक्रवार को एक घटना हुई. पत्नी (शिक्षिका) ने कहा शराब छोड़ दो, तो पति ने दुनिया ही छोड़ दी. मीरगंज थाने के मरछिया मुहल्ले के निवासी श्रीकिसुन पासी अक्सर शराब पीता था.
उसकी पत्नी शिक्षिका गुड्डी देवी समाज के ताने सुन पति को शराब पीने से मना करती थी. पति को नशे में धुत देख जब पत्नी ने शराब पीने से मना की, तो इससे आहत पति ने पसूली से अपनी घर में गला रेत लिया.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर मीरगंज थाने की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति की मौत के बाद से पत्नी बेसुध है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मीरगंज के एक अस्पताल में भरती कराया है. उधर, मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement