13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीपुर ग्रामीण बैंक में ग्राहकों ने किया हंगामा

.. बैंक प्रबंधक को बनाया बंधक, गेट पर जड़ा ताला.. बैंक के वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े ग्राहक फोटो 29संवाददाता, हथुआबैंक की कार्यशैली से परेशान हो कर लोगों ने सोमवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की श्रीपुर शाखा में जम कर हंगामा किया. उग्र लोगों ने जहां बैंक के गेट पर ताला जड़ दिया, […]

.. बैंक प्रबंधक को बनाया बंधक, गेट पर जड़ा ताला.. बैंक के वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े ग्राहक फोटो 29संवाददाता, हथुआबैंक की कार्यशैली से परेशान हो कर लोगों ने सोमवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की श्रीपुर शाखा में जम कर हंगामा किया. उग्र लोगों ने जहां बैंक के गेट पर ताला जड़ दिया, वहीं प्रबंधक को घंटों बंधक बनाये रखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फुलवरिया एवं श्रीपुर ओपी पुलिस ने स्थिति को संभाला और शाखा प्रबंधक को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. बताया जाता है कि बैंक में किसी भी कार्य के लिए ग्राहकों को काफी परेशान किया जाता है. बैंककर्मियों के सहयोग से शाखा में दलाल सक्रिय हैं. बचत खाता खोलने के लिए ग्राहकों को कई महीनों से इंतजार करना पड़ रहा है. बैंक के शाखा प्रबंधक ग्राहकों को डांट – डपट कर बाहर कर देते हंै. ग्राहक रामायण सिंह, श्रवण सिंह, रामचंद्र सहनी, बैद्यनाथ प्रसाद, गणेश प्रसाद, विभूति प्रसाद, बासमति देवी, कलावती देवी, रमावती देवी ने बताया कि वे आजिज हो कर बैंक गेट पर ताले जड़े हैं और शाखा प्रबंधक को बंधक बनाया है. लोगों ने बताया कि जब तक बैंक का कोई वरीय पदाधिकारी यहां आ कर समस्या का समाधान नहीं करते और शाखा प्रबंधक शीतल प्रसाद के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते, वे धरना पर बैठे रहेंगे. मौके पर पहुंचे ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक राजनारायण सिंह और वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार राय ने लोगों से बातचीत की और शाखा प्रबंधक को ग्राहकों का कार्य तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मामले में बैंक के रीजनल अफसर प्रभात कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें