18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संचालक हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला सुराग

गोपालगंज : कोचिंग संचालक हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस छपरा तक आरोपित की तलाश में छापेमारी करने का दावा कर रही है. इस कांड में पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिलना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. पुलिस सुसाइड मान कर घटना की जांच […]

गोपालगंज : कोचिंग संचालक हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस छपरा तक आरोपित की तलाश में छापेमारी करने का दावा कर रही है. इस कांड में पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिलना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा किया है.
पुलिस सुसाइड मान कर घटना की जांच शुरू की. जबकि मृतक के पिता अमर सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बेलसड़ गांव के कृष्णा सिंह को एकमात्र नामजद अभियुक्त बनाया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उधर परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए आरोपितों की मदद करने की बात कही है. पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद भी परिजन खोने लगे हैं.
ध्यान रहे कि बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव के रहनेवाले अमर नाथ सिंह के पुत्र राकेश सिंह 28 वर्ष नौतन बाजार में कोचिंग चलाते थे. गत 11 मई को राकेश सिंह की हत्या कर शव को उनके कोचिंग में टांग दिया गया था.
पुलिस मौके पर विलंब से पहुंची, जिसके कारण आक्रोशित लोगों ने बरौली-मांझी पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. हालांकि पुलिस बाद में पहुंची, शव को बरामद किया. पॉकेट से सुसाइड नोट मिलने की बात कही गयी, जिसमें कृष्णा सिंह के मानसिक
उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही गयी थी. हत्या के पीछे आरोपित के अवैध संबंध की जानकारी कोचिंग संचालन को होने के कारण उसकी हत्या का कारण बना. पुलिस एक पखवारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं ले सकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कोचिंग संचालक हत्याकांड में माधोपुर ओपी के प्रभारी को अनुसंधान का आदेश दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अनिल कुमार, एएसपी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें