21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

विभागवार समस्याओं से हुए अवगत आवंटन नहीं रहने की विभागों ने सुनायी समस्या सीएस ने दिया समस्याओं के निदान का भरोसा फोटो नं- 6संवाददाता, गोपालगंज विकास योजनाओं की गहन समीक्षा मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने जिले में संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी ली. इस दौरान 42 विभागों के […]

विभागवार समस्याओं से हुए अवगत आवंटन नहीं रहने की विभागों ने सुनायी समस्या सीएस ने दिया समस्याओं के निदान का भरोसा फोटो नं- 6संवाददाता, गोपालगंज विकास योजनाओं की गहन समीक्षा मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने जिले में संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी ली. इस दौरान 42 विभागों के कार्यों की प्रगति से अवगत हुए. वहीं, जिले में पदाधिकारियों की कमी, संसाधनों की कमी एवं विकास कार्यों को तेज किये जाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जहां मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर आवंटन की मांग की गयी, वहीं कल्याण विभाग के द्वारा आवंटन के अभाव में छात्रवृत्ति वितरण का कार्य प्रभावित होने की बातें बतायी गयीं. शिक्षा विभाग के द्वारा आवंटन नहीं रहने के कारण विद्यालयों में संसाधनों की कमी भी बतायी गयी. इस प्रकार जिले के विकास में बाधक बने आवंटन अभाव, पदाधिकारियों की कमी और संसाधनों की कमी से अवगत कराया गया. साथ ही बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन सहित जिले में संचालित सभी विभागों की समस्याओं से अवगत कराया गया. मुख्य सचिव ने समस्याओं से अवगत होने के बाद सरकार के स्तर पर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से प्रभारी डीएम जयनारायण झा, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, सिविल सर्जन विभेष प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह, डीपीओ रजनीश कुमार राय, वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह, राधाकांत, शंकर शरण, कृष्ण मोहन प्रसाद सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें