21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं डीएम कृष्ण मोहन बोल रहा हूं…

फर्जीवाड़ाआशा को एएनएम की भरती के लिए पटना बुलायाडीएम के नाम पर फोन कर बांटी जा रही नौकरीनौकरी के लिए अकेले मिलने की दी जा रही सलाहसंवाददाता, गोपालगंज… हैलो मैं डीएम कृष्ण मोहन बोल रहा हूं. एएनएम में भरती के लिए तुम्हारा चयन हुआ है. पटना विकास भवन में आ कर मिलो. अकेले आना. जी […]

फर्जीवाड़ाआशा को एएनएम की भरती के लिए पटना बुलायाडीएम के नाम पर फोन कर बांटी जा रही नौकरीनौकरी के लिए अकेले मिलने की दी जा रही सलाहसंवाददाता, गोपालगंज… हैलो मैं डीएम कृष्ण मोहन बोल रहा हूं. एएनएम में भरती के लिए तुम्हारा चयन हुआ है. पटना विकास भवन में आ कर मिलो. अकेले आना. जी हां! यह कोई डीएम का फोन नहीं, बल्कि साइबर अपराधियों का फोन है, जो अब डीएम बन कर आशा को फोन कर नौकरी बांट रहा है. सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर कला गांव के महेश राय की पत्नी सुनीता देवी आशा है. उसके मोबाइल नंबर 9801183749 पर 11.50 बजे डीएम कृष्ण मोहन के नाम से फोन आया. इसके बाद 11.50, 12.39, 12,59 व 1.09 बजे मोबाइल नंबर 9430035445 से फोन आया. ज्वाइन करने के लिए पटना स्थित विकास भवन मंे बुलाया गया. साथ में एटीएम लेकर आने की सलाह दी गयी. सुनीता को संदेह हुआ. वह डीएम कार्यालय पहुंची, तो पता चला कि डीएम साहब पिछले तीन दिनों से बाहर हैं. यह नंबर भी उनका नहीं है. डीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया. तत्काल मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गयी. बता दें कि सुनीता को ही नहीं, बल्कि 21 मई से अब तक 85 आशा को फोन कर एएनएम के पद पर ज्वाइन करने के लिए बुलाया जा चुका है. कहीं पीएचसी प्रभारी के नाम से फोन जा रहा है, तो कहीं डीएम के नाम से. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें