11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू

गोपालगंज:सदस्य जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार प्रखंड कुचायकोट के वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित कट अप मार्क्‍स में आते हैं. उनकी काउंसेलिंग वर्गवार व कोटिवार 16 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक चलेगी. इसको लेकर संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों में बेचैनी है. निर्देश के आलोक में उक्त तिथि को अपने मूल […]

गोपालगंज:सदस्य जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार प्रखंड कुचायकोट के वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित कट अप मार्क्‍स में आते हैं. उनकी काउंसेलिंग वर्गवार व कोटिवार 16 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक चलेगी. इसको लेकर संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों में बेचैनी है. निर्देश के आलोक में उक्त तिथि को अपने मूल शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होंगे. निवास, जाति प्रमाणपत्र तथा आवेदन प्राप्ति रसीद लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाणपत्रों का दो -दो प्रति स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित अवधि के समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी का दावा स्वीकार्य नहीं होगा. इस संबंध में डीइओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड कुचायकोट द्वारा संबंधित आवेदन पत्रों को डीइओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है तथा उसकी छटनी करते हुए काउंसेलिंग हेतु आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध करने की कार्यवाही की जा रही है, ताकि तय तिथि को काउंसेलिंग के लिए आये शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. डीइओ ने कहा कि इसके लिए कई शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. काउंसेलिंग को लेकर हो रहे कार्यो के लिए जिले के तीन बीइओ को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.डीइओ श्री प्रसाद ने कहा कि काउंसेलिंग में कोई गड़बड़ी न हो इस पर पूरी चौकसी बरती जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें