29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी के लिए कोर्ट जाने के दौरान कैदी वैन में दो गुटों में झड़प

गोपालगंज : जेल से कोर्ट हाजिरी के लिए जाने के दौरान कैदी वैन में दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प के बाद जेल लौटे कैदियों के एक गुट की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आरोपित कैदी पिंटू मिश्र को बुला कर पूछताछ के बहाने पीटना शुरू कर दिया. इसे देख कैदियों का आक्रोश फूट […]

गोपालगंज : जेल से कोर्ट हाजिरी के लिए जाने के दौरान कैदी वैन में दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प के बाद जेल लौटे कैदियों के एक गुट की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आरोपित कैदी पिंटू मिश्र को बुला कर पूछताछ के बहाने पीटना शुरू कर दिया. इसे देख कैदियों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित कैदियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जेल के भीतर स्थिति विस्फोटक हो गयी. आनन-फानन में अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, उचकागांव के थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, हथुआ के थानाध्यक्ष प्रियव्रत को पुलिस बल के साथ जेल पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन ने कैदियों पर काफी मुश्किल के बाद काबू पाया.
जेल सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह भोरे के रहनेवाले कैदी पिंटू मिश्र तथा अतुल मिश्र को एक ही कैदी वैन में कोर्ट के लिए भेजा गया.
रास्ते में दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी. हाथापाई के बाद अन्य कैदियों ने मामले को शांत करा दिया. कोर्ट से लौटने के बाद इसकी शिकायत जेल अधीक्षक पीके पिंगुआ से की गयी. दोपहर के दो बजे पूछताछ के बहाने पिंटू मिश्र को बुला कर जेल प्रशासन ने पीटना शुरू कर दिया. इससे कैदियों का आक्रोश फूट पड़ा. कैदियों ने जेल अधीक्षक के कार्यालय पर पथराव शुरू कर दिया.
हालांकि प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर बल प्रयोग कर शाम 3.30 बजे स्थिति को काबू में किया. एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जेल की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. चौकसी बरती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें