-18 मई को जिला मुख्यालय में होगा प्रदर्शन – 18 जून को बिहार सरकार का होगा घेराव फोटो नं-25संवाददाता, गोपालगंजजब तक बिहार सरकार सेवा निवृत्त दफादारों व चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश निर्गत नहीं करती तब तक अनवरत संघर्ष होता रहेगा. यह बात बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने कही. नगर के राजेंद्र नगर भवन में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई गोपालगंज, सीवान व सारण की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में हुई. संचालन सारण जिला सचिव रवींद्र मांझी ने किया. राज्य सचिव श्री सिंह ने सेवा निवृत्त दफादारों के आश्रितों की बहाली की मांग की. 18 मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन तथा 18 जून को बिहार सरकार के घेराव का कार्यक्रम होगा. उन्होंने दफादारों व चौकीदारों को एसीपी का लाभ देने की मांग की तथा कहा कि 24 वर्षों के बाद भी इन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं. संबोधन के दौरान श्री मांझी ने समय पर वेतन देने तथा स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का लाभ देने की भी मांग की. जिला अध्यक्ष श्री मांझी ने अपने संबोधन के दौरान पंचायत द्वारा निर्धारित आंदोलन को सफल बनाने पर जोर दिया. राजेश यादव, पासवान, मुखदेव सिंह, प्रकाश सिंह, भरत राय, वीरेंद्र राय तथा विजय कुमार यादव आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
सेवा निवृत्त दफादार चौकीदार के आक्षितों की बहाली की मांग
-18 मई को जिला मुख्यालय में होगा प्रदर्शन – 18 जून को बिहार सरकार का होगा घेराव फोटो नं-25संवाददाता, गोपालगंजजब तक बिहार सरकार सेवा निवृत्त दफादारों व चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश निर्गत नहीं करती तब तक अनवरत संघर्ष होता रहेगा. यह बात बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉक्टर संत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement