कुख्यात सत्येंद्र चौधरी से 30 हजार रुपये में खरीदा था हथिसरीगश्ती के दौरान पुलिस को देख भागने लगा थाशक के आधार पर जांच में पकड़ी गयी गोलियां, पिस्टल व बाइकसंवाददाताभोरेआर्म्स एक्ट एवं बाइक लूटकांड के आरोप में गुरुवार को जेल गये सत्येंद्र चौधरी के विरुद्ध भोरे थाने में एक और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इस बार उसका शागिर्द पुलिस को हाथ लगा है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन गोलयां एवं एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं. शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष गौतम कुमार भोरे-सिसई मार्ग पर गश्ती कर रहे थे. उसी समय सामने से एक स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे युवक ने पुलिस को देखते ही रास्ता बदल लिया. पुलिस ने पीछा कर उक्त युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल एवं तीन गोलियां बरामद की गयीं. उसकी पहचान भोरे थाना क्षेत्र के रूदलपुर टोला बिलरूआ गांव निवासी हरेंद्र यादव के रूप में की गयी है. उसने पुलिस को बताया कि कुख्यात सत्येंद्र चौधरी उसका दोस्त है. दोनों मीट एवं शराब के शौकीन हैं. पीने-पिलाने के दौरान ही उससे हथियार लेने की बात हुई थी. सत्येंद्र ने कारबाइन के लिए तीन लाख रुपये की मांग की, लेकिन हरेंद्र को छोटे हथियार की जरूरत थी. इसलिए सत्येंद्र ने कावे जगतौली पथ पर 30 हजार रुपये लेकर पिस्टल की बिक्री की थी. इस मामले में सत्येंद्र चौधरी एवं हरेंद्र यादव के विरुद्ध स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार हरेंद्र को चनावे मंडल कारा भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
भोरे में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
कुख्यात सत्येंद्र चौधरी से 30 हजार रुपये में खरीदा था हथिसरीगश्ती के दौरान पुलिस को देख भागने लगा थाशक के आधार पर जांच में पकड़ी गयी गोलियां, पिस्टल व बाइकसंवाददाताभोरेआर्म्स एक्ट एवं बाइक लूटकांड के आरोप में गुरुवार को जेल गये सत्येंद्र चौधरी के विरुद्ध भोरे थाने में एक और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement