13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 825 लड़कियों ने लिया कक्षा नौ में दाखिला

गोपालगंज : एक तो एडमिशन का सीजन और उस पर से हड़ताल की मार ङोल रहे बच्चों के लिए नामांकन चुनौती हो गया है. इस हड़ताल का असर नामांकन पर भी पड़ा है. इससे पहले जहां आठवीं कक्षा पास बच्चों का सामना नौवीं कक्षा के नामांकन के प्रोसेस से होता था, वहीं इस बार उनका […]

गोपालगंज : एक तो एडमिशन का सीजन और उस पर से हड़ताल की मार ङोल रहे बच्चों के लिए नामांकन चुनौती हो गया है. इस हड़ताल का असर नामांकन पर भी पड़ा है. इससे पहले जहां आठवीं कक्षा पास बच्चों का सामना नौवीं कक्षा के नामांकन के प्रोसेस से होता था, वहीं इस बार उनका सामना हड़ताल से हो रहा है.
कहते हैं बेहतर कल के लिए आज का बेहतर होना जरूरी होता है, लेकिन जहां वर्तमान ही हड़ताल की काल कोठरी से गुजर रहा हो, वहां भविष्य कैसे सुनहरा हो सकता है. हम बात कर रहे हैं नौवीं कक्षा के नामांकन की.
इसकी सिलसिले में हम गुरुवार को शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. आधी आबादी की शिक्षा के लिए जिले का यह एक अहम केंद्र है. अब तक इस स्कूल में मात्र 825 लड़कियां ही दाखिला लेने में कामयाबी पायी हैं. इस बार हड़ताल के कारण नामांकन लेनेवाली छात्राओं की संख्या में गिरावट देखी गयी है. बताते चलें कि अब भी बहुत-सी लड़कियां नौवीं कक्षा में नामांकन कराने से वंचित हैं.
पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश राम ने बताया कि वैसे तो नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है, मगर विभाग के निर्देश पर कुछ और लड़कियों का नामांकन लिया जा सकेगा. यह तभी संभव है, जब हड़ताल समाप्त हो. अब नामांकन से वंचित छात्रएं हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें