27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में 13 हजार किसानों ने किये क्षति के दावे

-बीडीओ ने की कृषि सलाहकारों की बैठक-फर्जी आवेदकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : बीडीओसंवाददाता, गोपालगंजस्थानीय प्रखंड में फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन लेने का काम पूरा हो गया है. यहां 13 हजार किसानों ने फसल क्षति के दावे किये हैं. आवेदन पड़ने के बाद फर्जीवाड़ा एवं गलत आंकड़ा किसानों द्वार प्रस्तुत करने की शिकायतें […]

-बीडीओ ने की कृषि सलाहकारों की बैठक-फर्जी आवेदकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : बीडीओसंवाददाता, गोपालगंजस्थानीय प्रखंड में फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन लेने का काम पूरा हो गया है. यहां 13 हजार किसानों ने फसल क्षति के दावे किये हैं. आवेदन पड़ने के बाद फर्जीवाड़ा एवं गलत आंकड़ा किसानों द्वार प्रस्तुत करने की शिकायतें भी आने लगी हैं. कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिन्होंने खेत में गन्ना लगाये हैं और दावा गेहूं की फसल क्षति का कर रहे हैं. चर्चा तो यहां तक है कि आवेदन में चंवर की जमीनों का भी जिक्र किया गया है, जहां कभी गेहंू की बोआई हुई ही नहीं है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ कुमार प्रशांत ने गुरुवार को सभी कृषि सलाहकारों के साथ बैठक कर धरातल पर सघन जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, सभी आवेदनों की डाटा इंट्री कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि फसल क्षति अनुदान के लिए तीव्र गति से कार्य जारी है. दावेदारी की सघन जांच करायी जा रही है. किसानों द्वारा प्रस्तुत आंकड़े सही हैं, तो लगान मिलेगा अन्यथा भ्रामक रिपोर्ट देनेवाले पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें