गोपालगंज अब प्रत्याशियों को चुनाव में ऑनलाइन शपथ पत्र देना होगा. वहीं चुनावी खर्च की इ-फाइलिंग भी करानी होगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अजय नायक ने बीडीओ कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
उन्हांेने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने की जरूरत है. चुनावी व्यय को लेकर प्रत्याशी और प्रशासन को सजग रहना होगा. वहीं, 15 मई से कैंप का आयोजन कर चुनाव के लिए जागरूकता और कार्रवाई किये जाने का निदेश दिया गया.
उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में कितने पदाधिकारियों की टीम, वीडियोग्राफरों की टीम सहित किन किन संसाधनों की जरूरत हैं, इसका आकलन कर तैयारी किये जाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.