17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज @ 42.2 डिग्री सेल्सियस

मंगलवार रहा मौसम का सबसे गरम दिनशहर की सड़कों पर पसर गया सन्नाटाफोटो-4,5संवाददाता. गोपालगंजपिछले एक सप्ताह से कड़ी धूप निकल रही है. साथ ही गरम पछुआ हवा भी चल रही. इस कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है. मंगलवार को गोपालगंज का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सबसे गरम दिन रहा. गरमी […]

मंगलवार रहा मौसम का सबसे गरम दिनशहर की सड़कों पर पसर गया सन्नाटाफोटो-4,5संवाददाता. गोपालगंजपिछले एक सप्ताह से कड़ी धूप निकल रही है. साथ ही गरम पछुआ हवा भी चल रही. इस कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है. मंगलवार को गोपालगंज का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सबसे गरम दिन रहा. गरमी का आलम यह है कि सुबह नौ बजे से ही कड़ी धूप चेहरा झुलसाना शुरू कर दे रही है. दोपहर होते-होते लोग गरम हवा के थपेड़े से परेशान हो रहे हैं. लू के थपेड़ों के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर की सड़क पर शाम चार बजे तक वीरानगी देखी गयी. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो मौसम का 11 मई तक के लिए जो पूर्वानुमान है, उसके मुताबिक इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 42.44 और न्यूनतम 28.31 डिसे के बीच रहेगा. तराई का इलाका होने के नाते इस क्षेत्र पर सूरज चंद दिन तक और मेहरबान रह सकता है, पर हवा में नमी की घटती मात्रा के नाते शीघ्र ही यहां भी गरमी अपने चरम पर होगी.बढ़ी शीतल पेय-पदार्थों की बिक्रीगरमी बढ़ने के साथ जगह-जगह शीतल पेय-पदार्थों की बिक्री भी तेज हो गयी है. ठेलों पर शीतल पेय के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. नगर के सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों, सड़कों पर सुबह से ही शीतल पेय के ठेले लग जा रहे हैं. एक ग्लास ठंडा पानी एक रु पये, नीबू पानी पांच रु पये, नीबू-चीनी शरबत 10 रु पये, आम का पन्ना 10 रु पये ग्लास बिक रहे हैं. इसी तरह गन्ने का जूस पांच और 10 रु पये ग्लास (छोटो-बड़ा) उपलब्ध है. खीरा, ककड़ी, तरबूज, पपीता बेचनेवालों की भी बहार आ गयी है. यह बाजार में 10 से 20 रु पये किलो उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें